कालाबाजारी कोरबा छत्तीसगढ़ न्यूज़ एक्शन की खबर पर प्रशासन की मुहर, राइस मिल के भीतर कंक्रीट प्लांट, छापे में बरामद हुई अवैध रेत, पर सप्लायर का नाम नहीं आया सामने Gendlal Shukla July 30, 2020 कोरबा 30 जुलाई। कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश पर कोरबा एस डी एम सुनील नायक ने उरगा के ए. आर. डी. कंक्रीट प्लांट में छापेमार करवाई कर अवैध रूप से भंडारित की गई तीन सौ साठ घन मीटर रेत जप्त की है। प्लांट राइस मिल के भीतर लगा है । प्लांट संचालक गोविंद मोदी ने अपने बेंचिंग प्लांट में बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में अवैध रेत भंडारित कर रखी थी जिसकी सूचना मिलने पर एसडीएम ने अपनी टीम के साथ कार्यवाई की। एसडीएम की कार्यवाई से अवैध रेत खनन करने वाले ठेकेदारों में हड़कम्प मच गया है। एसडीएम ने करवाई के दौरान प्लांट में भंडारित रेत के खनन और भंडारण सम्बंधी वैध दस्तावेज़ो को जाँच के लिए प्रस्तुत करने को कहा, परंतु संचालक गोबिंद मोदी इस बारे में कोई दस्तावेज नही दिखा सके। भंडारित रेत को जप्त कर लिया गया है और खनिज विभाग के अधिकारियों से भी इस सम्बंध में जानकारी ली जा रही है। एसडीएम सुनील नायक ने बताया कि अवैध रेत खनन और भंडारण के विरुद्ध सख़्त करवाई करने के निर्देश कलेक्टर किरण कौशल ने दिए है। कलेक्टर के निर्देश पर कोरबा में अवैध खनन के विरुद्ध करवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि ए॰आर॰डी॰ कंक्रीट के बेंचिंग प्लांट में निरीक्षण के दौरान बिना किसी लाइसेंस के बड़ी मात्रा में रेत भंडारित पाई गई। भंडारित रेत के खनन से सम्बंधित रायलटी पर्ची और अन्य काग़ज़ात भी गोविंद मोदी नही प्रस्तुत कर सके। मोदी द्वारा ठेकेदारों को कंक्रीट सप्लाई के दस्तावेज भी नही प्रस्तुत किए गए।अवैध रूप से भंडारित रेत और कंक्रीट के सम्बंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए एस. डी. एम. में चार अगस्त तक का समय दिया है। चार अगस्त तक वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर भंडारित रेत को राजसात कर गोविंद मोदी के विरुद्ध वैधानिक करवाई की जाएगी। याद रहे कि पिछले दिनों न्यूज़ एक्शन हसदेव नदी से रेत माफिया द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर उरगा के इस राइस मिल में सप्लाई करने का समाचार प्रकाशित किया था। अब जाकर हुई कार्यवाई में उस समाचार की पुष्टि हो गई है, लेकिन रेत सप्लायर के बारे में प्रशासन ने कोई खुलासा नहीं किया है, जो अनेक सन्देहों को जन्म देता है। Spread the word Post Navigation Previous Korba Breaking: दीपका निवासी SECL ठेकेदार निकला कोरोना पॉजिटिव।Next 31 जुलाई 2000 को पुर्नगठन विधेयक के 20 साल : लोकसभा में डॉ. चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ का निर्माण किसी वर्ग विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए नहीं Related Articles अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ संगठन बालको के पॉवर प्लांट की चिमनी से निकलेगा गांजे का धुआं Gendlal Shukla December 26, 2024 अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की कार्रवाईः चढ़ी भट्ठी सहित कुल 51 हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद Gendlal Shukla December 26, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज उपभोक्ताओं को दी गई अधिकारों की जानकारी Gendlal Shukla December 26, 2024