ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने योजनाओं का प्रचार

कोरबा 23 जनवरी। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में महिला शक्ति केंद्र स्वयंसेवक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से परियोजना केंद्र करतला एवं बरपाली में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों का चयन किया गया है, जो कौशल विकास, रोजगार, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य और पोषण के साथ ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए योजनाओं का प्रचार गांव-गांव में कर रहे हैं।

शासकीय महाविद्यालय बरपाली के राष्ट्रीय सेवा योजना के महिला इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा रंजना नाथ व कार्यक्रम अधिकारी डा शिवदयाल पटेल की अगुवाई में स्वयंसेवक कार्य कर रहे हैं। इन स्वयंसेवको में रेणुका पटेल जामपानी, अभिलाषा श्रीवास फरसवानी, बसंती महंत बरपाली, डोंगरी भाठा, सुहानी गोंड़ बरपाली, रितु जांगड़े संडैल, प्रभा कश्यप भैसा मुड़ा, बबीता साहू देवलापाठ, मिलेश्वरी कवर पकरिया, आंचल पटेल जमनीपाली, रंभा कवर मुकुंदपुर, अंजू खांडे गाड़ापाली, दिव्या पटेल रीवापार, रेशमा कचोरा, शालिनी पटेल अखरापाली, रूचि कंवर नवापारा, पकरिया, भारती कंवर दमखाचा, दिलाशा उरांव सरगबुंदिया, प्रिया कवर बुढ़ियापाली, अन्नापूर्णा महंत बैगापाली, दिव्या साहू सरगबुंदिया, पूजा कंवर खरवानी, शिवरात्रि कंवर सोहागपुर, पूर्णिमा मिरी कोथारी, आरती राजपूत रोगदा, नाका,अनीशा कंवर नवापारा, पठियापाली, अब्दुल रहमान शेख, सोहागपुर, ओम प्रकाश कंवर जर्वे, देवेंद्र पटेल तुमान, अक्ति सागर पुरैना, हिमांशु अनंत तरदा, बसंत कुमार लहरे लीमडीह, चरण सिंह मौहार, राकेश श्रीवास सूपातराई, अजय कुमार कंवर ढिटोरी, दुर्गेश्वरी कंवर सलिहाभाठा, चीकूदास रोगदा, नवापारा, कुंदन सिंह कंवर पहाड़गांव, अमित कुमार खांडे सराईपाली, खरवानी, लक्ष्मी नारायण कर्रापाली, लखन सिंह कंवर उमरेली, अभय मिश्रा बीरतराई, अश्वनी कुर्रे,श्री छोटेलाल कुर्रे मोहरा, धनंजय बघेल, पोड़ीकला, रंजीता कंवर बंधवाभाठा, राजा मिरी कराईनारा, प्रवीण कंवर कनकी, सुभाष कंवर मसान, पुष्पा उरांव ढोंढातराई, संध्या कंवर पचपेड़ी, अशोक कुमार गोस्वामी तिलईभाठा, चिचोली की भूमिका महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य के प्रमुख डा समरेंद्र सिंह, डा मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, प्रो वायके तिवारी जिला संगठक, डा अंबिकाप्रसाद वर्मा, रागिनी बैस, अंजलि कौशिक, ममता तुली परियोजना अधिकारी ने स्वयंसेवको के कार्यों की प्रशंसा की।

Spread the word