लोगों को जागरूक करने स्वयंसेवी संगठन आए आगे

छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी कोरबा ने चलाया जनजागरूकता अभियान, लोगों को पहनाया मास्क, दी समझाईश

कोरबा 21 जनवरी। आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय की अपील पर कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने स्वयंसेवी संगठन भी अब आगे आ रहे हैं एवं इस महत्वपूर्ण कार्य में निगम को सहयोग दे रहे हैं। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी कोरबा के सदस्यों ने सड़कों पर उतरकर जनजागरूकता अभियान चलाया, बिना मास्क पहने लोगों को मास्क पहनाया, उन्हें समझाईश दी कि वे अनिवार्य रूप से मास्क पहने, कोरोना संक्रमण को लेकर खुद भी जागरूक रहे, औरो को भी जागरूक कराएं।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने व इससे बचाव व सुरक्षा हेतु लोगों को जागरूक होना अतिआवश्यक है। शासन प्रशासन द्वारा कोविड संक्रमण को रोकने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं, जिला प्रशासन व नगर निगम केारबा के अधिकारी कर्मचारी निरंतर इस पर कार्य कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोक लगे, नए लोग संक्रमित न हों, इसके लिए आमजन को जागरूक रहना जरूरी है। आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने जनजागरूकता के इस कार्य में शहर के स्वयंसेवी व सामाजिक संगठनों, नागरिकों व सभी के सहयोग का आग्रह किया है। नगर की स्वयंसेवी संस्था छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी ेन आज आगे आकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया व कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही इस बड़ी लड़ाई में अपनी सहभागिता दी। यहॉं उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी अन्य संगठनो के साथ-साथ उक्त स्वयंसेवी संस्था ने भी कोरोना के विरूद्ध बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दिया था। आज संस्था के सदस्यों ने निगम के कोसाबाड़ी जोनांतर्गत निहारिका, घंटाघर क्षेत्र में सड़कों पर भ्रमण कर व चौक-चौराहों पर पहुंचकर वहांॅ से गुजरने वाले बिना मास्क पहने लोगों के साथ-साथ दुकानदारों, फल-सब्जी ठेला संचालकों आदि को मास्क पहनाया, उन्हें समझाईश दी कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उसके प्रभावी रोकथाम के लिए अनिवार्य रूप से मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा कोविड प्रोटोकाल के अनुसार ही कार्य व्यवहार करें।

इस अवसर पर निगम के जोन कमिश्नर आर.के.माहेश्वरी, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, सहायक अभियंता प्रकाश चन्द्रा, राहूल मिश्रा, सोमनाथ डेहरे, छ.ग.हेल्प वेलफेयर सोसायटी के सदस्य प्रभजोत कौर, प्रियंशु, दीपक, अविनाश गुप्ता, प्रकाश शर्मा, दिलीप, निखिल, सोहेल, भरत, प्रभाकर, शिवा, प्रतीक, अविनाश दुबे, आभाष, उदय, रोहित, तनमय, शिवम, सीमा, साकेत, प्रशांतो, ऋषभ, देवेन्द्र, आलोक, सक्षम आदि साथ अन्य सदस्यों ने कार्य में अपना सहयोग दिया।

Spread the word