वाहन चालक पर नशे की हालत में पत्नी से गाली-गलौच व मारपीट करने का आरोप

कोरबा 16 जनवरी। जिला पंचायत सीईओ के वाहन चालक की पत्नी ने पति के खिलाफ नशे की हालत में गाली-गलौच करने व मारपीट करने की लिखित शिकायत रामपुर चौकी में की है।

सिंचाई कालोनी निवासी दयाल गिरी गोस्वामी जिला पंचायत सीईओ का वाहन चालक है। उसकी पत्नी वेनु गोस्वामी ने रामपुर चौकी में की गई शिकायत में बताया है कि 9 जनवरी की रात करीब 12 बजे पति दयाल गिरी गोस्वामी एक सप्ताह बाद घर लौटे। इसके बाद दयाल गिरी किसी अन्य महिला से बातचीत करने लगा जिसका बुरा प्रभाव मेरे बच्चों पर पड़ता देखकर मैंने पति को घर में उस महिला से बात करने से मना किया तो पति द्वारा मेरे साथ दुर्व्यवहार कर गाली-गलौच करते हुए कहा कि तुम कौन होती हो मेरे निजी जीवन में हस्तक्षेप करने वाली, मैं बात करूंगा, मेरे मन में जो आएगा मैं करूंगा, तुमको जो करना है कर लो। वेनु गोस्वामी ने बताया कि उसके पति द्वारा आए दिन नशे की हालत में उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की जाती है जिसके कारण उसके शरीर के कई हिस्सों में निशान पड़ गए हैं तथा अंदरूनी चोटें भी आई है। बच्चों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है, साथ ही मुझे मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। पति द्वारा रात्रि में किसी भी वक्त बिना कारण के घर से बाहर निकाल दिया जाता है जिसे कारण मुझे असहनीय पीड़ा का सामना करना पड़ता है। वेनु गोस्वामी ने पति के खिलाफ गाली-गलौच व मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी दिए जाने के संबंध में एफआईआर दर्ज कराने का आग्रह किया है।

Spread the word