देश प्रेरणा कारगिल: एक बार जरूर जाएं शौर्य की इस भूमि पर…. Gendlal Shukla July 26, 2020 कारगिल के द्रास में स्थित ‘कारगिल वार मेमोरियल’ में द्वार पर उकेरी ‘जब आप घर जाएं तो लोगों को जरूर बताएं कि आपके कल के लिए हमने अपना आज कुर्बान किया है’ ये पंक्तियां किसी भी भारतीय को गौरवान्वित होकर शहीद सैनिकों के प्रति शीश नवाने को बाध्य कर देती हैं। यही वह जगह है, जहां देश कारगिल युद्ध में शहीद हुए अपने 500 से ज्यादा उन जवानों को हर साल 26 जुलाई को दिल से याद करता है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए हंसते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी। कारगिल का वो ऐतिहासिक युद्धद्रास में जब से ‘कारगिल वॉर मेमोरियल’ बना, कारगिल एक तरह से तीर्थस्थल बन गया है। उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था। 8 मई, 1999 में ही इसकी शुरुआत हो चुकी थी, जब पाकिस्तानी सैनिकों और कश्मीरी आतंकियों को कारगिल की चोटी पर देखा गया था। बाद में भारतीय सेना के जाबांजो ने उन्हें खदेड़ कर इस युद्ध में देश को ऐतिहासिक जीत दिलाई। कारगिल वॉर मेमोरियलयह वॉर मेमोरियल न सिर्फ देश, बल्कि द्रास के लोगों के लिए भी उन 500 से ज्यादा सैनिकों को अपनी यादों में ताजा रखने का एक जरिया है। कारगिल शहर से इस वार मेमोरियल की दूरी करीब 60 किमी. है। इस वॉर मेमोरियल को 9 नवंबर, 2004 को देश को समर्पित किया गया था। जहां पर तिरंगा लहराता है, उसके ठीक पीछे आपको एक तरफ टाइगर-हिल तो दूसरी ओर तोलोलिंग हिल नजर आएगा। यहां गुलाबी रंग की इमारत में दिल्ली के इंडिया गेट की तर्ज पर एक अमर जवान ज्योति जलती रहती है। वहां पर पीछे की ओर ही एक बड़ी-सी दीवार पर आपको सभी शहीदों के नाम लिखे हुए मिलेंगे। बगल में सभी शहीदों के नाम के साथ उनकी बटालियन लिखे हुए पत्थर भी लगाए गए हैं। Spread the word Post Navigation Previous भाजयुमो नेता रौशन सिंह का भूपेश सरकार पर निशाना, कहा सरकार की योजनाएं केवल कागजी जमीनी हकीकत कुछ और।Next किम जोंग उन का बड़ा फैसला, उत्तर कोरिया में आपातकाल लागू किया क्योंकि…… Related Articles आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ दिवस विशेष प्रेरणा राजकाज राजनीति संगठन सुशासन दिवस पर अटल परिसर का प्रदेश के कैबिनेट मंत्री द्वारा किया गया शिलान्यास Gendlal Shukla December 26, 2024 आयोजन कोरबा खेल खेल-खिलाड़ी छत्तीसगढ़ प्रेरणा राजकाज संगठन राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन से एकता की भावना होती है विकसित: श्री लखन लाल देवांगन Gendlal Shukla December 25, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ प्रेरणा राजकाज संगठन विष्णु की पाती पाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही हुए सम्मानित Gendlal Shukla December 25, 2024