कई समस्याओं को लेकर रामनगर बाईपास क्षेत्र के जनता परेशान

कोरबा 27 नवंबर। शारदा विहार वार्ड के अंतर्गत आने वाले रामनगर बाईपास क्षेत्र की जनता कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रही है। वर्षों के बाद भी इस इलाके में पक्की सड़क नहीं बन सकी है और ना ही नाली की व्यवस्था हो सकी है। नागरिकों की शिकायत इस बात को लेकर है कि चुनाव के दौरान वोट के लिए उनकी जी हुजूरी की जाती है और अब निर्वाचित लोग उन्हें पहचानते भी नहीं।

रामनगर बाईपास की भौगोलिक स्थिति नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 12 शारदा विहार मैं शामिल है। यहां का हाल-चाल देखने पर नहीं लगता कि यह क्षेत्र शहरी इलाके में शामिल होगा। वर्षों बाद भी ना तो इस इलाके में पक्की सड़क बन सकी है और ना ही गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां। लोगों को हर सीजन में इन समस्याओं से दो.चार होना पड़ता है। इलाके की समस्या जानने के लिए मीडिया टीम यहां पहुंची तो लोगों ने खुलकर इस बारे में चर्चा की। लोगों ने बताया कि दूसरे क्षेत्र के वासियों को पक्के आवास भी दिए गए हैं लेकिन हम लोगों की सुध नहीं ली गई। क्षेत्र में पक्की सड़क बनाने को लेकर विचार नहीं किया गया। इसके चलते बारिश के सीजन में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। रामनगर के लोगों को सबसे अधिक एतराज इस बात पर है कि चुनाव के दौरान उनके पैर छूने के लिए होड़ सी लग जाती है लेकिन अब हमें अपने काम के लिए दूसरों के आगे पीछे घूमना पड़ रहा है। काफी समय से इस तरह की समस्याओं के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। उन्हें इस जंजाल से कैसे निकाला जाए इसके लिए नगर निगम को आवश्यक कार्रवाई करने के बारे में विचार करना चाहिए।

Spread the word