06 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

बिलासपुर – 19 नवम्बर 2021

      रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने व गुजरने वाली 06 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे | विवरण इस प्रकार है – 

➡️ गाड़ी संख्या 18213/18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 21 नवम्बर 2021 को तथा अजमेर से 22 नवम्बर 2021 को उपलब्ध रहेगी ।
➡️ गाड़ी संख्या 20847/20848 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 24 नवम्बर 2021 को तथा ऊधमपुर से 25 नवम्बर 2021 को उपलब्ध रहेगी ।
➡️ गाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 25 नवम्बर 2021 को तथा नौतनवा से 27 नवम्बर 2021 को उपलब्ध रहेगी ।
➡️ गाड़ी संख्या 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 21 एवं 23 नवम्बर 2021 को तथा कानपुर से 22 एवं 24 नवम्बर 2021 को उपलब्ध रहेगी ।
➡️ गाड़ी संख्या 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 19, 24 एवं 26 नवम्बर 2021 को तथा नौतनवा से 21, 26 एवं 28 नवम्बर 2021 को उपलब्ध रहेगी ।
➡️ गाड़ी संख्या 22939/22940 हापा-बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस गाड़ी में 02 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा हापा से 20 नवम्बर 2021 को तथा बिलासपुर से 22 नवम्बर 2021 को उपलब्ध रहेगी ।

Spread the word