साकेत नगर वार्ड में करवाचौथ पर उज्ज्वला योजना से 26 लाभान्वित
कोरबा 25 अक्टूबर। कुकिंग गैस आधारित रसोई की व्यवस्था प्रारंभ होने के बाद भारत सरकार ने पहली बार आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना लांच की है। देशभर में इस योजना से महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। करवा चौथ के अवसर पर कोरबा में वार्ड संख्या 2 साकेत नगर के 26 हितग्राहियों को गैस सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध कराए गए।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कई स्तर पर योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। अलग-अलग माध्यम से महिलाओं के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में भोजन तैयार करने के दौरान आने वाली परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत पिछले वर्षों में की गई है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राही इसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं। करवा चौथ के पर्व पर कोरबा में साकेत नगर वार्ड में 26 हितग्राहियों को पार्षद द्वारा योजना से लाभान्वित किया गया। इससे पहले 75 लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है । इस अवसर पर तिलक लगाने के साथ उन्हें मिठाई भी दी गई। योजना का लाभ मिले थे इन सभी के चेहरे पर रौनक दिखी। इस कार्यक्रम में सभी लाभार्थियों को बधाई देने के साथ उनके पति के दीर्घ जीवन के लिए कामना की गई। उम्मीद करना होगा कि सरकार के द्वारा जिस अच्छे उद्देश के साथ लोगों को उज्जवला योजना का लाभ दिया जा रहा है, उसके सभी संसाधन लंबे समय तक लोग अपने पास ही रखेंगे ताकि योजना सार्थक हो सके।