ट्रेनों में पटाखे लेकर यात्रा नहीं करने की चेतावनी

कोरबा 17 अक्टूबर। उत्सव के उत्साह में ट्रेनों की भीड़ का अनुचित लाभ उठाकर कहीं कोई यात्री अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ या पटाखे लेकर तो यात्रा नहीं कर रहा, इसे लेकर रेलवे ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। यात्रा के वक्त किसी प्रकार का विस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थ लेकर ट्रेन में प्रवेश करना अनुचित व खतरनाक ही नहीं, दंडनीय अपराध भी है। खासकर त्योहारी सीजन की व्यवस्तता में ऐसी लापरवाही बिलकुल न हो, इस पर निगाह रखने और यात्रा को सुरक्षित बनाने यात्रियों की जागरुकता के लिए दिशा.निर्देश जारी किए गए हैं।

ट्रेनों में यात्रा के दौरान इस प्रकार की लापरवाही बिलकुल भी न होए इसे देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से समय.समय पर विशेष अभियान चलाए जाते हैं। विशेषकर त्योहारों के सीजन में यात्री ट्रेनों में भीड़.भाड़ के दौरान रेलवे सुरक्षा बल की टीम की ओर से स्टेशन में सघन जांच अभियान भी चलाया जाता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी संरक्षा को ध्यान में रखते हुए अग्नि निरोधक अभियान चला कर यात्रियों को समय.समय पर जागरूक किया जाता है। यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ एवं विस्फोटक सामग्री के साथ यात्रा करना न सिर्फ खतरनाक और जान लेवा हो सकता है, बल्कि यह एक दंडनीय अपराध भी हैं। इस प्रकार के अभियान के तहत रेलवे द्वारा विभिन्ना प्रचार माध्यमों के साथ ही साथ स्टेशनों पर उपलब्ध एनाउंस सिस्टम से भी यात्रियों को ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा नहीं करने संबंधी चेतावनी दी जाती है। रेलवे बोर्ड ने आगजनी से बचाव के उपायों एवं सावधानियों के साथ ही साथ इस संबंध में विशेष दिशा.निर्देश भी जारी किए गए हैं। यात्रियों से आग्रह भी किया गया है कि वे ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करते हुए अपनी यात्रा सुरक्षित बनाएं।

Spread the word