दर्री पुलिस का एक बार फिर सामने आया मानवीय चेहरा

कोरबा 6 अक्टूबर। जिला पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। दर्री पुलिस ने नयी बाईक खरीदने की जिद्द लेकर हाईटेंशन टॉवर में चढ़े युवक को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार समझाईश देते हुए टावर से सकुशल नीचे उतार लिया।

दरअसल दर्री थानां अन्तर्गत आने वाले गोपालपुर गांव निवासी देवेन्द्र कंवर उस वक्त हाईटेंशन टॉवर में चढ़ गया, जब नई बाईक खरीदे जाने को लेकर उसके परिजनों ने असहमति जतायी। मामले की सूचना पाकर मौके पर दल बल के साथ स्वयं दर्री थाना प्रभारी राजेश जांगड़े पहुँचे और लगभग 2 घंटे की समझाईश के बाद आखिरकार युवक को टावर से नीचे उतरने के लिए मनाने में सफल रहे।

गौरतलब है कि हाईटेंशन टॉवर में पॉवर सप्लाई चालू था। इस दौरान एक बार फिर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया जब स्वयं थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने सूझबूझ दिखाते हुए युवक को सकुशल टावर से नीचे उतारने में कामयाबी हासिल की।

Spread the word