अपराध छत्तीसगढ़ यहां आबकारी महिला सब इंस्पेक्टर की हो गई पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया अपराध Gendlal Shukla July 18, 2020 कोरबा 18 जुुुलाई। आबकारी विभाग में पदस्थ महिला उपनिरीक्षक को उसके पति ने पूर्व के पारिवारिक विवाद के चलते पहले तो बेदम पीटा फिर जान से मारने की धमकी भी दी। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत न्यू राजस्व कालोनी के मकान क्रमांक एनजी-14 का है। यहां की निवासी श्रीमती पूनम सिंह आबकारी विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत है। पति संजय सिंह रजावत के साथ पुराना पारिवारिक विवाद चला आ रहा है। 15 जुलाई की रात करीब 11 बजे पूनम सिंह अपने घर पर थी कि पति संजय सिंह घर पहुंचा और पारिवारिक विवाद को लेकर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। एसआई पूनम सिंह ने इसका विरोध किया तो संजय ने कहा कि अभी तो गंदी-गंदी गालियां दे रहा हूं, तुझे जान से खत्म कर दूंगा कहकर जबरन पत्नी का गला जोर से दबा दिया और बेड पर गिराकर हाथ-मुक्का से दोनों आंख, गाल, गला और शरीर के अन्य अंगों में मारपीट कर चोट पहुंचाया। एसआई पूनम सिंह ने इस घटना की लिखित शिकायत पुलिस चौकी में की थी। संजय सिंह के विरुद्ध 294, 323, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। Spread the word Post Navigation Previous जर्दा, गुटखा, गुड़ाखू-बीड़ी, सिगरेट, तम्बाखू की कालाबाजारी का रोड मैप तैयार, यहां कोविड 19 प्रोटोकॉल का नहीं होता पालनNext सोमवार 20 जुलाई से लागू होगा नया उपभोक्ता कानून, पूरे देश की जनता का हो जाएगी बल्ले-बल्ले Related Articles Big news Chhattisgarh Crime KORBA अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सुलभ शौचालय के केयर टेकर की हत्या की गुत्थी 5 माह बाद सुलझी Gendlal Shukla December 26, 2024 अपराध कारवां कोरबा चुनाव छत्तीसगढ़ वार्ड 07 में पार्षद के भाई ने एक समाज को वोट के लिए दी धमकी-चमकी Gendlal Shukla December 26, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ प्रेरणा संगठन सुरक्षा प्री-पेड बूथ से ऑटो लेना सुरक्षित और किफायती: उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन Gendlal Shukla December 26, 2024