KORBA प्रेरणा रोटरी क्लब ऑफ कोरबा ने गांव पहुंच कर किया ये काम Gendlal Shukla July 17, 2020 कोरबा 17 जुलाई। रोटरी क्लब ऑफ कोरबा द्वारा 16 जुलाई गुरुवार को ग्राम गोढ़ी में वृहद वृक्षारोपण किया गया गया, जिसमें करीब 100 विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। यह कार्यक्रम रोटे. डॉ. विशाल उपाध्याय के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन किया गया।वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रीता क्षेत्रपाल, नरेश अरोरा, पारस जैन एवं क्लब के सदस्य डॉ. विशाल उपाध्याय, नितिन चतुर्वेदी, किशोर अग्रवाल, सतनाम सिंह, स्वाति मिश्रा, विक्रम अग्रवाल, राजेश अरोरा एवं साकेत बुधिया उपस्थित रहे। यह जानकारी क्लब के प्रवक्ता पारस जैन द्वारा दी गई। Spread the word Post Navigation Previous मुंगेली जिला पुलिस बांट रही मास्क, आम नागरिकों को कोविड 19 से बचाव की दे रही है प्रेरणाNext महर्षि वाल्मीकि आश्रम कोरबा में श्रद्धाजंलि, जगदेव राम जी के जाने से वनवासी समाज को अपूरणीय क्षति Related Articles आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ दिवस विशेष प्रेरणा राजकाज राजनीति संगठन सुशासन दिवस पर अटल परिसर का प्रदेश के कैबिनेट मंत्री द्वारा किया गया शिलान्यास Gendlal Shukla December 26, 2024 आयोजन कोरबा खेल खेल-खिलाड़ी छत्तीसगढ़ प्रेरणा राजकाज संगठन राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन से एकता की भावना होती है विकसित: श्री लखन लाल देवांगन Gendlal Shukla December 25, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ प्रेरणा राजकाज संगठन विष्णु की पाती पाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही हुए सम्मानित Gendlal Shukla December 25, 2024