Health KORBA नगर निगम सभापति सोनी के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण और मास्क वितरण, Gendlal Shukla July 15, 2020 कोरबा। जिला कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग (शहर) कोरबा के द्वारा वार्ड 67 सन साईन स्कूल बाकीमोगरा के प्रांगण में श्री श्यामसुन्दर सोनी, प्रदेश महामंत्री, छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी, अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग, सभापति नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य आतिथ्य में पौधा रोपण एवं मास्क वितरण का कार्यक्रम रखा गया।सभापति श्री श्याम सुन्दर सोनी द्वारा जीवन में वृक्ष के महत्व और कोरोना संक्रमण काल में कोविड 19 से बचाव के लिए मास्क एवम् स्वच्छता के महत्ता को बताया। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष श्री गजानंद प्रसाद साहू, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग (शहर) कोरबा एवम् ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बाकीमोगरा ब्लॉक श्री प्रदीप अग्रवाल ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन राजेश मानिकपुरी जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग (शहर) कोरबा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 50 से अधिक फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए एवं मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के पदाधिकारी रोहन दास, प्रेमलाल साहू, संजय बारेठ निर्मलदास ,संतराम साहू, शंकर दास, सन साईन स्कूल के प्राचार्य प्रजापति, सुरेश यादव, वाई पी सिंह प्राचार्य सरस्वती हॉयर सेकंडरी स्कूल गजरा, दिलीप साहू, स्वर्णदीप महंत, दिनेश साहू, विजय पटेल, राजकुमार, अश्विनी पटेल, सनी श्रीवास, विष्णुदास, पूजा महंत, सौरभ शुक्ला, सुनील श्रीवास, ननकु पटेल, संजय विश्वास, छतराम जांगड़े, सहित नागरिकगण एवं महिलाए उपस्थित रहे। Spread the word Post Navigation Previous छत्तीसगढ़ में दो प्राधिकरणों में कई गई अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की नियुक्तिNext कोरबा में बुधवार को फिर मिला कोरोना मरीज, रायपुर-बिलासपुर में कहर जारी Related Articles Big news Chhattisgarh Crime KORBA अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सुलभ शौचालय के केयर टेकर की हत्या की गुत्थी 5 माह बाद सुलझी Gendlal Shukla December 26, 2024 Health Science देश-दुनिया विज्ञान सेहत ‘टेलोमियर’ को साधिये जनाब! @ डॉ. सुधीर सक्सेना Gendlal Shukla December 24, 2024 Big news Chhattisgarh Health KORBA कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सेहत IMA कोरबा की डॉ अन्नपूर्णा बोडे अध्यक्ष, डॉ अजय स्वर्णकार सचिव चुने गए, कार्यकारिणी हुई घोषित Gendlal Shukla December 23, 2024