सहकारी कर्मचारी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

कोरबा 25 जुलाई। सहकारी समिति कर्मचारी संघ के बैनर तले सहकारी कर्मचारी शनिवार को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इसकी वजह से समितियों में ताला लटकता रहा। खाद बीज का वितरण बंद हो गया है। साथ ही किसानों को केसीसीए ब्याज अनुदान, लोन की एंट्री का काम भी बंद हो गया है। संघ ने कहा है कि जब तक मांगें पूर्ण नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

समिति के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश वैष्णव व जिला सचिव तुलेश्वर कौशिक ने कहा है कि जिले में 41 और प्रदेश में 258 सरकारी समितियां हैं। समितियों के माध्यम से ही समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी सार्वजनिक वितरण प्रणाली, खाद बीज, केसीसी ऋण का वितरण किया जाता है। कर्मचारियों को 30-40 वर्षों से कम वेतन पर काम करना पड़ रहा है।

कर्मचारियों की यह है प्रमुख मांगेंः-धान परिवहन में देरी होने पर सुखत व अतिरिक्त खर्च की राशि दी जाए। शासकीय कर्मचारियों की तरह नियमित कर वेतनमान दिया जाए। संस्था प्रबंधकों को केडर प्रबंधक के पद पर संविलियन करते हुए बैंकों में संविलियन किया जाए। सहकारी सेवा समिति नियम में आंशिक संशोधन को लागू करें।

Spread the word