झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, भाजपा ने रखी मुख्यमंत्री के पास 6 सूत्रीय मांग

कोरबा 19 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश सह-संयोजक श्री मनोज पाराशर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष 6 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधीश कोरबा के माध्यम से रखी गई है।

उक्त मांग पत्र में लॉकडाउन के कारण से प्रदेश के मजदूर वर्ग जिन्हें आर्थिक रूप से काफी क्षति हुई है उन्हें क्षतिपूर्ति स्वरूप ₹50000 प्रति परिवार देने का आग्रह, गरीबों को भूमि स्वामित्व पट्टा देने, कोरबा रिसदी के किसानों की देबू पावर प्लांट द्वारा अधिग्रहित जमीनों को वापस करने की मांग, गरीबों को पक्के मकान देने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्ण रुप से लागू करने, केंद्र सरकार की अमृत जल मिशन योजना को जल्द से जल्द पूरा करने व कोरोना महामारी में प्रदेश में लॉकडाउन के कारण प्रदेशवासियों की आर्थिक स्थिति काफी हद तक चरमरा गई है इसलिए 3 महीने के बिजली बिल माफ करने की मांग रखी गई है।

मांग पत्र रखने वाले सदस्यों में जिला संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सतीश झा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मण श्रीवास, पूर्व महामंत्री भाजपा बाँकीमोंगरा अश्वनी साहू, पूर्व पार्षद दीप नारायण सिंह, पूर्व महामंत्री कोरबा ललेश दुबे, सुमित दान व भजन सिंह कंवर जी शामिल रहे।

Spread the word