कोयला खदान से कबाड़ चोरों ने किया 17 लाख का केबल पार

कोरबा 6 जुलाई। कबाड़ चोरों के हौसले किस कदर से बुलंद है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोयला खदान के अंदर दिनदहाड़े घुस कर 150 मीटर लंबा 17 लाख का केबल वायर काट कर ले गए। कैंपर वाहन में पहुंचे चोर आधा दर्जन से अधिक थे। गंभीर बात तो यह है कि जिस केबल पर चोरों ने हाथ साफ किया है, वह खदान के सुरक्षा के लिए उपयोग किए स्लोप स्टेबिलिटी राडार में लगा हुआ था।

साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की कुसमुंडा कोयला खदान की ओवहरबर्डन में मिट्टी खलन न हो, इसके लिए अत्याधुनिक विदेशी राडार लगाया गया है । चोरों ने इसे निशाना बनाते हुए सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे खदान के अंदर घुस गए और मशीन व कंट्रोल रूम के बीच करीब 150 मीटर केबल काट कर ले गए। कबाड़ चोरों का दुस्साहस ही कहे कि बेखौफ होकर चार पहिया वाहन में खदान में घुसे और केबल काट कर ले गए। प्रबंधन ने इस घटना की सूचना अभी स्थानीय थाने में नहीं दी है। सुरक्षा विभाग कंपनी को हुए नुकसान का आंकलन कर रही है । प्रारंभिक तौर पर लगभग 17 लाख रुपये का केबल चोरी चले जाने का अनुमान लगाया जा रहा। ओपनकास्ट खदान में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है और चोरों की वजह से उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है । शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई कर चोरों को पकड़ रही है । बावजूद चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि खदान में चार पहिया वाहन लेकर घुसते है और लोहे का कबाड़, मशीनों के उपकरण, डीजल व केबल की चोरी कर आसानी से निकल जाते हैं। कुसमुंडा प्रबंधन ने घटना की जानकारी कंपनी के नागपुर स्थित कार्यालय को दी है ताकि नया केबल लगाकर राडार को पुनः चालू किया जा सके।

Spread the word