आवास का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचा क्रेन ऑपरेटर का परिवार

कोरबा 12 जून। डिसेंट हाउसिंग के नाम पर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किये जाने के बावजूद एसईसीएल के विभागीय कालोनियों की आवासों की दशा नहीं सुधारी जा सकी है। जर्जर आवासों का छत लगातार गिर रहा है। जिससे वहां निवासरत कामगार व उसके परिजन इसकी चपेट में आकर घायल भी हो रहे हैं।

ऐसा ही मामला एसईसीएल कुसमुंडा के आदर्शनगर कालोनी स्थित क्वाटर नंबर 135 में पेश आया। जहां का छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया। इस घटना में एसईसीएल के कामगार एवं उसका परिवार बाल-बाल बच गया। यहां क्रेन ऑपरेटर गणेश राम सोनी निवास करता है। बताया गया कि श्री सोनी एवं उसके परिवार के सदस्य कल रात अपने आवास में बैठे हुए थे तभी आवास की छत का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। जिस हिस्से का छत गिरा वह कुछ दूर था इसलिए कोई भी इसकी चपेट में नहीं आया और वे बाल-बाल बच गए। ज्ञात रहे कि इस आवास की दशा काफी जर्जर है जिसे सुधारने के लिए एसईसीएल कर्मी सोनी द्वारा सिविल विभाग से लगातार गुहार लगाई जा रही थी लेकिन सिविल विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और आवास का छत गिर गया। यहां बने शौचालय की दशा भी काफी दयनीय है। जिसकी मरम्मत की मांग भी सोनी द्वारा की जा रही है।

Spread the word