स्व.श्री विद्याचरण शुक्ल की पुण्यथिति मनाई गयी

कोरबा 12 जून। कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा के दौरान झीरम घाटी के पास काफिले में नक्सलियों द्वारा कायराना व बर्बरता पूर्वक हमले में 11 दिन बाद जिंदगी और मौत के बीच सँघर्ष करते हुए शहीद हुए कांग्रेस के वरिष्ठ व दिग्गज नेता स्व. श्री विद्या चरण शुक्ल की पुण्यथिति ग्राम पंचायत अजगर बहर में 11 जून 2021 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण द्वारा अध्यक्ष अजीत दास महन्त के नेतृत्व व पूर्व विधायक श्यामलाल की उपस्थिति में मनाई गई। ज्ञात हो कि 2013 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा परिवर्तन यात्रा काफ़िले के दौरान झीरम घाटी के समीप नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किये गए हमले में छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई बड़े नेता व जवान शहीद हुए थे जिनमें श्री विद्याचरण शुक्ल जी भी घायल हुए व 11 दिनों तक ज़िन्दगी और मौत के बीच संघर्ष करते आज ही के दिन शहीद हुए जिन्हें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर ब्लॉक सांसद प्रतिनिधि मो.अजीज खान,संतोष मिश्रा,ब्लॉक उपाध्यक्ष गोपी सार्थी,जनपद सदस्य जगलाल राठिया,जिला कांग्रेस सचिव महावीर कँवर,ब्लॉक उपाध्यक्ष नारायण सिंह कँवर,पूर्व सरपंच चंदन साय, लवभूषण सिंह,पूर्व जनपद सदस्य मोहनपाल सिंह,रामायण सिंह मंझवार,श्याम सिंह कँवर,बाबूलाल राठिया,विशेष कार्यकर्ता महेत्तर दास,ब्लॉक सचिव कृष्ना खैरवार,कन्हैया साहू,जिला महामंत्री प्रशांत सिंह,शशिकांत साहू,प्रशांत महन्त,विस्सू घोष,सूरज सिंह,उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष महंत,ब्लॉक सचिव वीरेंद्र मरावी,संयुक्त सचिव मनीराम कश्यप,अमित कँवर,दुलीचन्द निर्मलकर,जिलगा सरपंच महासिंह सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word