कोरोना: ओड़िसा में 14 दिन पूर्णलॉक डाउन 5 मई से हो रहा लागू

भुनेश्वर 2 मई: कोरोना की बेकाबू होती लहर से पूरा देश परेशान है। रोजाना मरीजों का चिंताजनक ग्राफ बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि अस्पतालों में दवा और ऑक्सीजन के लिए मरीजों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इस बीच ना जानें कितने मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ दे रहे हैं। ऐसे में बढ़ते कोरोना संकट के बीच ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राज्य में 5 से 19 मई तक 14 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।

ओडिशा में बीते 30 अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 8,681 लोगों में कोरोना मामलों की पुष्टि हुई थी, इससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,44,194 हो गई है। जबकि कुल मृतकों की संख्या 2,043 के पार चली गई है।

Spread the word