लॉकडाउन में शराब नहीं मिलने पर लोगों ने पिया सैनिटाइजर, 8 की मौत

मुम्बई से नरेन्द्र मेहता

मुंबई 24 अप्रैल; महाराष्ट्र में कोरोना के कहर के चलते लॉक डाउन लगा हैं.। इस वजह से यवतमाल जिले में शराब की दुकानें बंद थीं। इस दौरान कुछ लोगों को ऐसी तलब लगी कि गत रात्रि उन्होंने सैनिटाइजर पी लिया। उन्हें लगा कि इसमें एल्कोहल होने से वो नशा करेगा, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई। पहले तो उनके पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई। जिस पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर भागे। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन 8 लोगों की मौत हो गई। जिसमें 5 की पहचान दत्ता लांजेवार, नूतन पथरकर, गणेश नंदेकर, संतोष मेहर और सुनील ढेंगले के रूप में हुई है। वहीं कुछ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये घटना शुक्रवार रात वाणी गांव की है, जहां नशे के आदी कुछ लोग पहले शराब के ठेके के पास गए थे। वहां पर उन्होंने काफी कोशिश की लेकिन उन्हें शराब नहीं मिली। जिस वजह से वो भागकर किसी और जगह पर गए और सैनिटाइजर पीने का विकल्प चुना। पुलिस की ओर से मामले में एक्सिडेंटल डेथ की रिपोर्ट दर्ज की गई है। साथ ही घटना की जांच की जा रही है।

Spread the word