जिला प्रभारी अर्जुन तिवारी ने की जांजगीर जिले में R T P C R टेस्टिंग लैब शुरू करने की मांग, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

बिलासपुर 22 अप्रैल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और जांजगीर-चाम्पा जिले के संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष चर्चा में जांजगीर जिले में RTPCR टेस्टिंग लैब शुरू करने की मांग जोरशोर रखा।

ज्ञात हो कि जांजगीर-चाम्पा जिले में कोरोना महामारी बहुत तेजी से विकराल रूप धारण करते जा रहा है परंतु कोरोना संक्रमण की जांच के लिये यहाँ लैब नही होने से कोरबा, रायगढ़ या बिलासपुर से कोरोना जांच की रिपोर्ट विलंब से आने की वजह से संक्रमित व्यक्ति से अन्य लोग संपर्क में आते है और इसी वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है, यदि जांजगीर जिला मुख्यालय में आर टी पी सी आर टेस्टिंग लैब प्रारंभ हो जाता है तो दूसरे दिन ही जांच रिपोर्ट आ जायेगा।
संगठन प्रभारी श्री तिवारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि जांजगीर-चाम्पा जिले से हजारों की संख्या में श्रमिकों का पलायन देश के अनेक हिस्सो में हुआ है और अब देश भर में फैले कोरोना के संक्रमण से अधिकांश राज्य में लॉक डाउन की स्थिति बन गयी है परिणामस्वरूप हजारों की संख्या में गये श्रमिको की वापसी हो रही है।यही स्थिति रही तो जांजगीर जिला संक्रमण के मामले में बुरी तरह प्रभावित हो जायेगा, इसलिये संक्रमितों का तुरंत जांच और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से कोरोना को रोकने में सफलता मिल जायेगा।

श्री तिवारी ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला स्तर पर कोरोना हेल्प डेस्क समिति का गठन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देस पर किया गया है और सभी सदस्य पूरे उत्साह से कोरोना नार्म्स का पालन करते हुये संक्रमित व्यक्ति को त्वरित चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रहे हैं।श्री तिवारी ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा वैक्सीनेशन सेन्टर पर दो-दो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति सहित जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना के संक्रमण काल मे अपनायी गयी सक्रियता व संवेदनशीलता के बारे में भी विस्तार से बताया। मुख्यमंत्री ने मांग को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है।

Spread the word