कोविड अस्पतालों में विभिन्न अस्थाई पदों पर भर्ती के लिये प्राप्त आवेदनों पर दावा आपत्ति 15 अप्रैल तक ली जाएगी

कोरबा 13 अप्रैल 2021. कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा द्वारा कोविड अस्पतालों में विभिन्न अस्थाई पदों पर भर्ती के लिये आवेदन 23 नवंबर शाम साढ़े पांच बजे तक पंजीकृत डाक द्वारा आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा पात्र-अपात्रों की सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची अनुसार प्राप्त आवेदनों के लिए दावा आपत्ति करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है। पात्र-अपात्र की सूची कोरबा जिले की वेबसाइट www.korba.gov.in पर उपलब्ध है। जिला कार्यालय के सूचना पटल पर भी सूची का अवलोकन किया जा सकता है। दावा-आपत्तियां ई-मेल आईडी healthdepartkorba@gmail.com पर ऑनलाइन भेजी जा सकती हैं। दावा आपत्तियों के साथ आवश्यक दस्तावेज भी आवेदकों को संलग्न करने होंगे। कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम, नियंत्रण एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये तीन माह के लिये जिले में संचालित स्वास्थ्य संस्था में विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है। जिले में संचालित कोविड जांच लैब, कोविड हाॅस्पिटल एवं कोविड केयर सेंटर के लिये माइक्रोबाॅयोलाॅजिस्ट, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, लैब अटेंडेंट तथा स्वच्छता कर्मी के पदों पर तीन माह के लिये भर्ती होगी।

Spread the word