जिले में अभी तक संक्रमण नियंत्रण में, प्रशासन बधाई का पात्र: डाॅ. टेकाम

कोरबा 9 अप्रैल। प्रभारी मंत्री ने कोरबा जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए किए गए उपायों, कार्रवाईयों और प्रयासों पर संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा कि रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा है। इन जिलोें की तुलना में कोरबा में कोविड संक्रमण की स्थिति पूरी तरह से प्रशासन के नियंत्रण में है। टेस्टिंग, ट्रेसिंग और वैक्सीनेशन के मामलें में भी कोरबा जिले ने पूरे प्रदेश में अच्छा काम किया है। आने वाले दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती कौशल ने अभी से स्वास्थ्य सुविधाओं और संसाधनों को बढ़ाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। डाॅ. टेकाम ने समय पर सभी कार्रवाईयों और सुविधाओं को जुटाने के लिए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल सहित पूरे जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी और उनका उत्साह बढ़ाया।

Spread the word