सामाजिक संगठन भोजन व्यवस्था से लेकर टीकाकरण तक के लिए करेंगे सहयोग

कोरबा 9 अप्रैल। सर्व ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधियों ने कोविड मरीजों को तात्कालिक तौर पर नाश्ता और भोजन की सुविधा के लिए प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। इसी प्रकार पूर्वांचल विकास समिति के प्रतिनिधि ने गर्मी के मौसम को देखते हुए कोविड मरीजों के लिए कूलर, पंखा देने के साथ भोजन व्यवस्था में भी यथोचित सहयोग का आश्वासन दिया। राजपूत क्षत्रिय समाज ने जिला प्रशासन को कोविड मरीजों के ईलाज के लिए 21 हजार रूपए की सहायता राशि का चेक देने की बात कही। जेसीआई सेंट्रल कोरबा ने कोविड अस्पताल में 20 सीलिंग पंखा देने तथा वैक्सीनेशन में लोगों को जागरूक करने में जिला प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार एनसीसी तथा स्काउट गाईड के कैडैटों ने भी वैक्सीनेशन के साथ-साथ दोपहर तीन बजे के बाद सड़कों पर बेवजह निकल रहे लोगों को नियंत्रित करने और कोविड प्रोटोकाॅल का पालन कराने की कार्रवाईयो में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का आश्वासन दिया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के लगभग 150 कैडेट्स और एनसीसी के लगभग 200 कैडेट्स कोरबा शहर के साथ-साथ कटघोरा, दीपका, पाली, छुरी में भी कानून व्यवस्था बनाने के लिए तैनात रहेंगे। सिंधी समाज के प्रतिनिधियों ने सामाजिक बैठक कर पूर्व की तरह ही कोरोना नियंत्रण के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया और मां वैष्णव देवी सेवा समिति की ओर से पांच कूलर कोविड अस्पताल को उपलब्ध कराने की बात कही। नागरिक संघर्ष समिति के सदस्यों ने कोरोना से बचाव के तरीकों, कोविड प्रोटोकाॅल और कोरोना टीकाकरण के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाने का आश्वासन दिया। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने सभी समाज प्रमुखों से अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की। उन्होंने सामाजिक संगठनों से कोविड केयर फंड में भी सहायता देने की अपील की और कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए प्रशासन का सहयोग करने के लिए सामाजिक संगठनों को उचित सम्मान और प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे।

Spread the word