जरहागांव पुलिस ने भारी मात्रा में जप्त की अवैध कच्ची शराब

शुभांशु शुक्ला

मुंगेली 10 मार्च। होली त्यौहार को मददेनजर रखते हुये भारी मात्रा में अवैध शराब मिलने की संभावना में बुधवार 10 मार्च 2021 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि परदेशी बंजारे द्वारा जरहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम तरकीडीह में कच्ची महुआ से हाथ भट्ठी की फैक्ट्री बनाकर अपने घर में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब तैयार कर आस-पास के इलाके के गावों में सप्लाई करता है। सूचना पर डीएसपी साधना सिंह के नेतृत्व में हमराह आर. 163, 331, 82, 151, 234, 74, 145, 131 ने मुंगेली से रवाना होकर थाना प्रभारी जरहागांव उनि राजकुमार साहू को साथ लेकर दबिश दिये। मौके पर परदेशी बंजारे पिता चैतुराम बंजारे उम्र 53 साल उपस्थित मिला उसके निशांदेही पर परदेशी के घर से करीबन 200 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं शराब बनाने हेतु उपयोग में लाये गये 35 लीटर वाली प्लास्टिक डिब्बा में 44 डिब्बा महुआ पास एवं 5 लीटर वाली डिब्बा में कुल 28 डिब्बों में भरा में महुआ पास, 100 लीटर वाली प्लास्टिक ड्रम में भरी महुआ पास को विधिवत जप्ती कार्यवाही किया गया एवं पड़ोसी हरप्रसाद पिता हरदेव प्रसाद बारले के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब विधिवत जप्त कर आरोपी परदेशी पिता चैतराम बंजारे उम्र 53 साल साकिन तरकीडीह (अमलीकापा) के विरूद्ध थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 68/21 धारा 34 (1) च, 34(2) आबकारी अधिनियम एवं आरोपी हरप्रसाद पिता हरदेव प्रसाद बारले उम्र 26 साल साकिन तरकीडीह(अमलीकापा) के विरूद्ध थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 69/21 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम किया गया एवं कार्यवाही के दौरान (1) शैलेन्द्र बंजारे (2) अमिताभ माथुर (3) संजीव बांधले के द्वारा असामाजिक गतिविधि प्रकट करने पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

Spread the word