M.A.-M.Com की परीक्षाएं 20 मार्च से होंगी शुरु..रविशंकर विश्वविद्यालय ने जारी की समय सारिणी

रायपुर। पं. रविशंकर विश्वविद्यालय ने एम.ए. व एम. काॅम की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जारी समय सारिणी के मुताबिक परीक्षाएं 20 मार्च से शुरु हो जाएंगी। इन कक्षाओं की परीक्षाएं आॅफ लाइन ही लिए जाने का निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया गया है। वहीं समय सुबह 7 बजे से 10 बजे तक निर्धारित किया गया है।

इस बार होने वाली परीक्षाओं के लिए जो तारीखें तय की गई हैं, उसमें रिवीजन के लिए ज्यादा वक्त छात्र-छात्राओं को नहीं मिलेगा। सभी परीक्षाएं निरंतर रखी गईं है। हालांकि यह सभी परीक्षाएं 19 मार्च 2020 के पश्चात की हैं।

Spread the word