स्टेट लेवल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप सफलतापूर्वक संपन्न, यशवंतसिंह को मिला ओवरऑल टाईटल मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब

कोरबा 2 मार्च। राष्ट्र प्रथम अभियान-भारत जनशक्ति संगठनए भारत युवाशक्ति संगठन जिला इकाई कोरबा तथा भारत योग शक्ति परिषद प्रदेश इकाई के तत्वावधान में कोरबा डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के टेक्निकल सपोर्ट से 28 फ रवरी 2021 को ओपन थियेटर, घंटाघर कोरबा में स्टेट लेवल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप-2021 कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिक निगम कोरबा के सभापति श्याम सुंदर सोनी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हितानंद अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम, रामगोपाल करियारे उपपुलिस अधीक्षक कोरबा, डॉ. राजीव सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा, विकास महतो, हाजी अखलाक खान पूर्व चेयरमैन दरगाह लूथरा शरीफ , अमरजीत सिंह पार्षद एवं एमआईसी सदस्य, गोपाल मोदी, हनुद प्रताप सिंहदेव धरमजयगढ़, पंकज प्रजापति, विजय कुमार चंद्रा चन्द्रा टेंट हाउस बाल्को, राधेश्याम बंसल, लुकेश्वर चैहान पार्षद, गोपालनारायण सिंह, अब्दुल माजिद खान, शिव वैष्णव, डॉ. ब्रिजलाल कवाची, डॉ संध्या कश्यप, अजय विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर राज किशोर प्रसाद ने राष्ट्रीय वन्देमातरम संगठन एवं भारत योग शक्ति परिषद् द्वारा राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप के आयोजन की प्रशंसा करते हुए युवा खिलाड़ियों को बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में आगे आकर बेहतर प्रदर्शन करने को प्रोत्साहित किया। सभापति श्याम सुंदर सोनी ने युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने शरीर सौष्ठव को बेहतर बनाने तथा फि टनेस के प्रति जागरूक होकर कार्य करने को कहा।

ऊर्जाधानी कोरबा में स्टेट लेवल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप-2021 में राज्य के विभिन्न जिलों से आये युवा बॉडी बिल्डर खिलाड़ियों ने विभिन्न वजन वर्ग में शामिल होकर कड़े मुकाबले के बीच बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप एवं मेन फि जिक ओपन कैटेगिरी कॉम्पिटिशन में खिताब अपने नाम किया। बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के विभिन्न वजन वर्गो में 55-60 किलोग्राम में प्रथम-यशवंत सिंह, द्वितीय . दिनेश कंवर तृतीय उमेश मोंगरे, 60.65 किलोग्राम में प्रथम आशु ताम्रकार, द्वितीय . अश्वनी कंवर, तृतीय . आकाश कुमार निषाद, 70.75 किलोग्राम में प्रथम . गोयल चेरवा, द्वितीय . सिद्धांत वाली दुबे, तृतीय . आरिब अहमद, 75.80 किलोग्राम वजन वर्ग में प्रथम . ठियुम आंडिल, द्वितीय . सागर कुमार दासए तृतीय . राधा मोहन विजेता रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसादर, सभापति नगर पालिक निगम श्यामसुन्दर सोनी, उप पुलिस अधीक्षक कोरबा रामगोपाल करियारे तथा अन्य अतिथियों द्वारा गोल्ड, सिल्वर, कांस्य पदक, मोमेन्टो, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया।

स्टेट लेवल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में यशवंत सिंह बाल्को कोरबा को ओवरऑल टाईटल मिस्टर छत्तीसगढ़ के खिताब से नवाजा गया। स्टेट लेवल मेन फि जिक चैम्पियनशिप का टाईटल . चितरंजन बघेल चांपा को प्रदान किया गया। स्टेट लेवल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप के निर्णायक मंडल में मधुर कुमार साहू नेशनल जज एवं जनरल सेक्रेटरी कोरबा जिम एसोसिएशन तथा सुमित विश्वास अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, नेशनल जज बॉडी बिल्डिंग एवं जनरल सेक्रेटरी कोरबा डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डर एसोसिएशन शामिल थे।’ ’बॉडी बिल्डिंगप्रतियोगिता में टेक्निकल सपोर्ट शब्बीर अली गोल्ड मेडल स्टेट लेवल खिलाड़ी, मुकेश गुप्ता 5 बार मिस्टर छत्तीसगढ़ टाईटल विजेता, अनिल यादव 3 बार मिस्टर छत्तीसगढ़ टाईटल विजेता एवं मिस्टर इंडिया ब्रांज मेडल एवं मिस्टर एशिया चैथा स्थान प्राप्त खिलाड़ी, दीपक अग्रवाल ज्वाईंट सेक्रेटरी कोरबा जिम एसोशिएसन, गंगाश्री जिम कोरबा ने टेक्निकल सपोर्ट एवं चैम्पियनशिप के संचालन का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया।

स्टेट लेवल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप को सफ ल बनाने में राष्ट्रीय वन्देमातरम, राष्ट्र प्रथम अभियान, भारत जनशक्ति संगठन, भारत युवाशक्ति संगठन जिला इकाई कोरबा तथा भारत योग शक्ति परिषद प्रदेश इकाई के सदस्यगण, कार्यक्रम संयोजक देवराज सिंह राठौर, कार्यक्रम संयोजक भोला राम केंवट, मुकेश चैहान, उत्तम साहू अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं नेशनल जज पॉवर लिफ्टिंग, अजय कुमार साहू गंगाश्री जिम संरक्षक बालकृष्ण राय, जितेन्द्र सिंह राजपूत, अजित सिंह, नरेन्द्र राठौर, शैलेन्द्र दीप, उज्जवल दीप, रमेश महंत, राजेश्वर महंत, अनुराग राय, प्रतीक शर्मा, सौरभ सिंह, अनुज पाण्डेय, रौनक बनर्जी, सुमित यादव अध्यक्ष कोरबा जिम एसोशिएसन, किशन वर्मा, तारकेश मिश्रा, ब्रम्हानंद ठाकुर, राजू चंद्रा बालको सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोरबा डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डर एसोशिएसन एवं गंगाश्री जिम कोरबा का विशेष योगदान रहा।

Spread the word