चौकी में घुसकर पुलिस कर्मी की फाड़ दी वर्दी

बिलासपुर 27फरवरी। पुलिस समाज का एक अभिन्न अंग है। समाज में शान्ति एवं व्यवस्था बनाए रखना तथा अपराधों का निवारण करना ही पुलिस का दायित्व है। पुलिस को समाज का सुरक्षा प्रहरी कहा जाता है यदि ऐसे में कोई व्यक्ति नशे की हालात में पुलिस चौकी में घुस कर पुलिस की वर्दी फाड़ दे और उसे जान से मारने की धमकी दे तो फिर पुलिस की मिट्टी पलीद तो होनी ही है। मामला तखतपुर से जुड़े जूनापारा पुलिस चौकी का है जहां एक युवक ने नशे की हालत में खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर चौकी में उपस्थित एक कांस्टेबल की जमकर धुनाई और पिटाई की और फिर उसकी वर्दी फाड़ दी।

जानकारी के अनुसार तखतपुर क्षेत्र के जूनापारा पुलिस चौकी में देर रात घटी इस घटना से बवाल मचा हुआ है,आपको बता दे एक युवक ने पुलिस चौकी में घुसकर पुलिसकर्मी को ही जान से मारने की धमकी दी,सूचना मिलने पर अन्य कांस्टेबल चौकी पहुंचे और बीच बचाव कर मामला शांत कराया। जुनापारा पुलिस का कहना है कि शराब के नशे में धुत नवीन गोस्वामी नामक युवक पुलिस चौकी में घुस आया और मोबाइल से वीडियो रिकार्डिंग करने लगा। मना करने पर खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताते हुए ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल से जमकर मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ दी। मिली जानकारी के मुताबिक, जूनापारा पुलिस चौकी में शुक्रवार रात कांस्टेबल मनोज कुमार कुलमित्र ड्यूटी पर थे। उनकी रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक ड्यूटी रहती है। इसी बीच रात करीब 10.15 बजे एक नवीन गोस्वामी नामक युवक शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा। खुद का नाम नवीन गोस्वामी बताते हुए खुद को क्राइम ब्रांच में अफसर बताया और कहा कि वह बिलासपुर में पोस्टेड है। चौकी प्रभारी को बुलाने की बात कही और मोबाइल निकालकर रिकार्डिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने यह नहीं बतलाया कि वह किस चीज की रिकॉर्डिंग कर रहा था और क्यों! वहीं उसने कांस्टेबल को बिलासपुर आने पर जान से मारने की धमकी दी इस पर कांस्टेबल मनोज ने मना किया, तो आरोपी नवीन ने धक्का मारते हुए फिर धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने उक्त युवक के द्वारा इस प्रकार की हरकत की सूक्ष्मता से बिन्दुवार जांच कर रही है।ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस चौकी में पुलिस सुरक्षा को नजरअंदाज कर जब कोई अपराध घटित होता है तो पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं इसलिए इसकी बारीकी से जांच कराई जा रही है। इस घटना से कम से कम ये तो साबित होता है कि पुलिस चौकी में डयूटी इंचार्ज जिनकी ड्यूटी लगाई थी वो इस घटना के दौरान नदारत थे! शायद तभी उस नशे में धुत्त युवक को चौकी में प्रवेश कर मारपीट करनें की हिम्मत जुटाई और पुलिस चौकी के भीतर घुसकर कांस्टेबल की वर्दी फाड़ी और मारपीट की।

Spread the word