छठवें अग्र अलंकरण समारोह का आयोजन 3 और 4 अप्रेल को, फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन करेगा,प्रदेश स्तर पर 18 प्रतिभाओ का सम्मान,

भिलाईनगर 27 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन (सम्मेलन ) भगवान अग्रसेन जी के 18 पुत्रो के नाम पर रचित 18 गोत्रो के आधार पर 18 विविध क्षेत्रों में प्रदेश स्तर पर  अपनी प्रतिभा के माध्यम से समाज का नाम रौशन करने वाले स्वजातीय नागरिको का सम्मान कर नई प्रतिभाओ के जागरण का कार्य पिछले पांच वर्षों से कर रहा है। छठवें अग्र अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन आगामी 3 एवम् 4 अप्रेल 2021 को अग्रवाल सेवा समिति के आतिथ्य में अग्रसेन भवन, खुर्सीपार (  भिलाई ) में संम्पन्न किये जाने हेतु व्यापक तैयारियां की जा रही है। 

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल , चेयरमेन अशोक अग्रवाल कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल (राजू), अशोक मोदी एवम महामंत्री कन्हैया  अग्रवाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विविध क्षेत्रों की 18 अग्र  प्रतिभाओ का सम्मान पिछले पांच वर्षों से किया जा रहा है, जिसे पूरे प्रान्त में अच्छी सफलता प्राप्त हुई है । 

छठवे अग्र अलंकरण पुरस्कार हेतु 1 जुलाई 2018 से 31 दिसंबर 2020 के दौरान किये गए उल्लेखनीय कार्य का विवरण देते हुए आवेदन 15 मार्च तक जमा किये जा सकते है। चयनित प्रतिभाओ को पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रुपये नगद, प्रतीक चिन्ह के साथ महाराजा श्री अग्रसेन जी के नाम पर घोषित विविध 18 उपाधियों से सम्मानित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ स्तरीय अग्र अलंकरण आयोजन की संयोजक डॉ. अनिता अग्रवाल एवम सहसंयोजक द्वय पंकज अग्रवाल  एवम् डॉ . निर्मल अग्रवाल ने आयोजन की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिन 18 विधाओं में पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है , वे इस प्रकार है । 

*पहला :अग्र दीप सम्मान उच्च शिक्षा या समकक्ष में गोल्ड मेडलिस्ट को *स्व. अंगूरी देवी मूलचंद जी अग्रवाल की स्मृति में* , 

*दूसरा : अग्र गौरव सम्मान आई ए एस/ आई पी एस/ आई एफ एस /  लोक सेवा आयोग छत्तीसगढ़ से चयनित  होने पर स्व. चंदादेवी हनुमान प्रसाद अग्रवाल की स्मृति में*  , 

*तीसरा : अग्र भूषण सम्मान समाज सेवा में उल्लेखनीय उपलब्धि पर स्व. रामबाई जमुनादास अग्रवाल की स्मृति में*  ,

*चौथा: अग्र श्रेष्ठ सम्मान खेलकूद के क्षेत्र प्रांतीय या राष्ट्रीय स्तर पर खेलने पर *स्व. राधादेवी बालकिशन दास की  स्मृति में* , 

*पाँचवाँ : अग्र दानी सम्मान अस्पताल / धर्मशाला के निर्माण कराने पर *स्व. श्री रामस्वरूप अग्रवाल की स्मृति में* , 

*छठवाँ : अग्र उदय सम्मान प्रांतीय अथवा राष्ट्रीय स्तर पर आविष्कार या खोज कार्य के लिए *स्व.सीतादेवी किशनलाल मोदी की स्मृति में* , 

*सातवां: अग्र ज्योति सम्मान महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य पर *छिमा देवी मनोहरलाल अग्रवाल की स्मृति में*, 

*आठवां : अग्र विभूति सम्मान सर्वश्रेष्ठ सामाजिक पत्रिका प्रकाशन या निर्भीक पत्रकारिता के लिए *नंदराम शंकरलाल अग्रवाल की स्मृति में*, 

*नवां : अग्र शिरोमणि सम्मान समाज सेवा में जीवन पर्यंत सेवा के लिए *रामदेई शीशराम अग्रवाल की स्मृति में*,  

*दसवां : अग्र श्री सम्मान  व्यवसायिक अथवा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के उत्कृष्टता के लिए *कमला देवी मूलचंद अग्रवाल की स्मृति में*,  

*ग्यारहवां : अग्र धनवंतरी सम्मान स्वास्थ्य एवम चिकित्सा सेवा में अमूल्य सेवा के लिए *हरीश चंद अग्रवाल की स्मृति में*, 

*बारहवां: अग्र पुंज सम्मान 12 वी. बोर्ड की प्रावीण्य सूची में उच्च स्थान पर *मोतीलाल अग्रवाल की स्मृति में*, 

*तेरहवां : अग्र मित्र सम्मान पर्यावरण एवम स्वच्छता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान पर *भंती देवी अमरसिह की स्मृति में* , 

*चौदहवाँ:  अग्र प्रखर सम्मान व्यावसायिक प्रतियोगी परीक्षाओ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर स्व. श्री गीत गोविंद स्मृति में*, 

*पंद्रहवां : अग्र उद्यमी सम्मान उद्योग एवम् व्यापार के क्षेत्र में परचम लहराने पर *शांतिदेवी राधेश्याम अग्रवाल की स्मृति में* 

*सोलहवां: अग्र विशारद सम्मान*

*कला / संगीत/संस्कृति के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान बनाने पर स्वर्गीय श्रीमती सुंदर देवी कृष्णलाल अग्रवाल स्मृति में*

*सत्रहवां: अग्र वीर सम्मान वीरता एवम साहस के क्षेत्र में परचम लहराने पर *स्व हरिशंकर अग्रवाल की स्मृति में*,

*अठारहवॉ: अग्र रत्न सम्मान, राजनैतिक क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता पर स्वर्गीय  संतोष अग्रवाल रायपुर की स्मृति में*  

ऊपर दिए क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रतिभा का परचम लहराने वाले अग्र बंधुओं को ये पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।

आयोजन समिति ने अग्रवाल समाज की प्रदेश स्तर पर उक्त क्षेत्रो में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली प्रतिभाओ से निर्धारित प्रपत्र में 15 मार्च 2021 तक डी आवेदन भेजने का आग्रह किया है। आवेदन पत्र श्री अग्रसेन भवन से प्राप्त किया जा सकता है।

Spread the word