PHE विभाग के कटघोरा SDO को कारण बताओ नोटिस जारी… जल-जीवन मिशन के कार्यपालन में लापरवाही का मामला

कोरबा. कलेक्टर एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की अध्यक्ष किरण कौशल ने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में हर घर नल लगाकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना तैयार करने में लापरवाही बरतने पर कटघोरा उपखण्ड के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अनुभाग अधिकारी पी.एस. पैंकरा को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

उन्होंने पेयजल जैसे गंभीर विषय पर लापरवाही करने को लेकर एसडीओ के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की और समाधान कारक उत्तर नहीं मिलने पर कार्रवाई करने के भी निर्देश सदस्य सचिव तथा कार्यपालन अभियंता श्री गौड़ को दिए. जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक जिले के सभी ग्रामीण इलाकों में हर घर नल लगाकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लक्ष्यपूर्ति के लिए पहले से संचालित नल जल प्रदाय योजनाओं, नई जल प्रदाय योजनाओं और दूरस्थ बसाहटो में सोलर आधारित योजनाओं के लिए कार्ययोजना तैयार की जानी थी.

श्री पैंकरा द्वारा इस कार्य में उदासीनता बरते जाने के कारण कटघोरा, पाली और पोड़ी-उपरोड़ा क्षेत्र के कई गांवो की पेयजल संबंधी कार्ययोजना तैयार करने में विलम्ब हो रहा है. कलेक्टर श्रीमती कौशल ने उनके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए आगामी बैठक में इन तीनों क्षेत्रों के लिए भी कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

Spread the word