छत्तीसगढ़: एक मार्च को राज्य सरकार अपना बजट पेश करेगी
रायपुर 21 फरवरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र के दौरान एक मार्च को राज्य सरकार अपना बजट पेश करेगी। इससे पहले 23 फरवरी को सरकार की तरफ से चालू वित्त वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाए। विधानसभा में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने बताया कि सत्र 26 मार्च तक चलेगा।
सत्र के लिए अब तक विधायकों ने कुल 2,350 प्रश्नों की सूचना दी है। वहीं, 24 स्थगन की सूचना प्राप्त हुई है ध्यानाकर्षण के 117 सूचनाएं मिली हैं। अध्यक्ष ने बताया कि परंपरा अनुसार सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव प्रस्तुत होगा जिस पर 25 और 26 फरवरी को सदन में चर्चा होगी।
अध्यक्ष महंत ने बताया कि कोरोना को देखते हुए इस बार भी दर्शक दीर्घा और आम लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी तरह विधायकों की सुरक्षा में लगे जवान भी विधानसभा परिसर के बाहर ही रहेंगे।