चेटीचंड महोत्सव के दिन प्रदेश में शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग

बालोद 19 फरवरी- सिंधी युवा ब्रिगेड ने चेटीचंड महोत्सव के दिन प्रदेश में शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर डिप्टी कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा।

इस दौरान सिंधी युवा ब्रिगेड ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करवाया कि छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास में सिंधी समाज के व्यापारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रदेश में सिंधी समाज की जनसंख्या भी लगभग 7 % के आसपास है। राज्य सरकार की ओर से कुछ नए पर्वों को शासकीय अवकाश की श्रेणी में शामिल किया गया है। पूरे देश में सिंधी समाज अपने इष्ट देव झूलेलाल जी की जयंती धूमधाम से मनाता है। सिंधी समाज इस त्यौहार को चेटीचंड पर्व के रूप में मनाता है।सिंधी समाज के इष्टदेव वरुण देव को सिर्फ सिंधी समाज ही नहीं अन्य समाज के लोग भी पूजते हैं। समाज लंबे समय से झूलेलाल जयंती पर अवकाश की मांग करते आ रहा है। वर्तमान में राज्य सरकार की ओर से त्योहारों पर शासकीय अवकाश की समीक्षा कर कुछ नए त्यौहार को शामिल किया गया है। इसलिए राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के द्वारा झूलेलाल जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित हो इस मांग पर डिप्टी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान राष्ट्रीय सिंधी युवा ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष ,जय माधवानी , प्रदेश उपाध्यक्ष नितिन चैनानी, प्रदेश सह सचिव विशाल माधवानी मौजूद रहे।

Spread the word