खदान से कोयला निकालने के लिए एसईसीएल कर रहा हेवी ब्लास्टिंग लोगों में दहशत, रोक लगाने की मांग


कोरबा 7 फरवरी। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एस ई सी एल द्वारा कोयला उत्खनन के लिए गेवरा खदान में हेवी ब्लास्टिंग का प्रयोग किया जा रहा है जिससे खदान के आस पास के गांवों में निवासरत लोग काफ़ी दहशत में हैं। इन लोगों में एसईसीएल प्रबंधन से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बतायी तथा इस पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है।ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के नेतृत्व में एसईसीएल गेवरा प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि एसईसीएल द्वारा खदानों में किये जा रहे हेवी ब्लास्टिंग से क्षेत्र की जनता दहशत में है। उन्हें हेवी ब्लास्टिंग से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे तत्काल बंद कर कोयला उत्खनन के लिए कम क्षमता वाले विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जाए। इसी तरह खदान प्रभावित गांवों के तालाब सूख गए हैं। जिससे ग्रामीणों को निस्तारी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जानवरों के पीने के लिए पानी की भी कमी बनी हुई है। अतः बेहतर होगा कि खदान से निकलने वाले पानी को पाइप के जरिए तालाबों तक पहुंचाया जाए और सूखा पड़े तालाबों को भरा जाए। भिलाईबाजार के खेतों में वर्तमान में जो पानी छोड़ा जा रहा है उसे तत्काल बंद किया जाए। इसके अलावा एसईसीएल प्रबंधन खदान प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार देने के साथ-साथ भूविस्थापितों को 2 लाख तक का ठेका प्रदान करे ताकि उनका गुजारा हो सके।

Spread the word