दीपका : घटिया निर्माण की खुली पोल.. नगर पालिका कार्यालय का सेप्टिक टैंक धंसा

कोरबा/दीपका. नगर पालिका परिषद दीपका के बाउंड्री वॉल के अंदर बने अंडरग्राउंड सेप्टिक टैंक का निर्माण किया गया था। बने सेप्टिक टैंक के मामले में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आयी है घटिया निर्माण होने के कारण आज शाम चेंबर के ऊपर खड़ी जेसीबी मशीन का पिछला हिस्सा एकाएक धंस गया। नगर पालिका परिषद दीपका के नए बिल्डिंग बनते समय इस चेंबर का निर्माण कराया गया था, सेप्टिक टैंक को साफ़ सफाई और मरम्मत कार्य में आसानी होने के लिए टैंक का निर्माण पालिका के पिछले हिस्से में बनाया गया था जहां पालिका के सभी कमरों का पानी उसी टैंक में जाता था टैंक के अचानक धंस जाने से किसी तरह की जनहानि का नुकसान तो नहीं हुआ है लेकिन इस घटिया निर्माण के कारण यह साबित हो चूका है कि जब नगर पालिका अपनी ही व्यवस्था सही नहीं कर सकता तो वार्ड वासियों कि समस्या का निराकरण कैसे होगा

इससे पूर्व भी कई बार पालिका के उपाध्यक्ष और पार्षदों के द्वारा भी क्षेत्र में हो रहे घटिया निर्माण को लेकर शिकायतें कि जा चुकी है। वार्डों में पालिका के द्वारा कराये जा रहे कार्य होने के बाद पालिका की जेसीबी मशीन और ठेकेदार की मिक्चर मशीन सेप्टिक टैंक के ऊपर खड़ा कर पालिका के कुछ लोग बातचीत कर रहे थे। अचानक सेप्टिक टैंक धंसने से जेसीबी मशीन का पिछला हिस्सा सेप्टिक टैंक में गिर गया। जानकारी होते ही पालिका अमला मौके पर पहुंच स्थिति का जायज़ा लिया। अब देखना होगा कि निर्माण एजेंसी पर पालिका द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है। इस सम्बन्ध में सम्बंधित इंजिनियर से कई बारे में फ़ोन किया गया लेकिन उनके द्वारा फ़ोन रिसीव नहीं किया गया।

Spread the word