राज्य सरकार का बड़ा फैसला, शिक्षकों को छठवे वेतनमान के एरियर की तीसरी किश्त देने जारी किया आदेश
भोपाल : राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने अध्यापक संवर्ग को छठवे वेतनमान के एरियर की तीसरी एवं अंतिम किश्त का भुगतान करने के आदेश दिया है। इस आदेश के बाद प्रदेश के 1 लाख 84 हजार अध्यापकों को छठवे वेतनमान के एरियर राशि का फायदा मिलेगा।
बता दें कि राज्य सरकार ने इसके भुगतान के लिए दीपावली के पहले का समय निर्धारित किया था। लेकिन कुछ कारणों के चलते इसमें रोक लगा दी गई थी। जिसके बाद अब आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत ने भुगतान का आदेश जारी किया है।
गौरतलब है कि अध्यापक संगठन 15 माह का बकाया एरियर्स और छठवें वेतनमान की तृतीय किश्त का भुगतान करने की मांग कर रहे थे। शासकीय अध्यापक संगठन के प्रदेश संयोजक उपेंद्र कौशल ने कहा कि शासकीय अध्यापक संगठन की लगातार ज्ञापन द्वारा शिक्षा विभाग से छठवें वेतनमान के एरियर की तीसरी किश्त भुगतान करने के निर्देश जारी किए हैैं।