बाराती गाड़ी अनंत्रित हो बिजली खंभे से टकराते हुए खेत में घुसी

कोरबा 09 अप्रैल: उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पकरिया मे भीषण सड़क हादसा रायगढ़ से बाराती गाड़ी अनंत्रित होकर बिजली खंभे से टकराते हुए खेत पर जाकर पलट गई देखते देखते लोगों की भीड़ जुट गई ओर स्थानीय लोगों ने किसी तरह कार से घायल लोग को बाहर निकला गया ओर जानकारी के मुताबिक पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पकरिया के पास का है जहाँ रायगढ़ से बारात वापस लौटते समय कार पकरिया के पास पहुंचा और अनंत्रित होकर बिजली खंबे को टक्कर मारते खेत पर पलट गई इस घटना में बारातियों की चीख पुकार मच गई कार पर छह लोग सवार होकर आ रहे थे किसी तरह से कार में सवार लोगों को बाहर निकला गया सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है जिसमें दुल्हन की बहन गंभीर रूप से घायल है बताया जा रहा है कि कार चालक काफी नशे में था इसलिए यहां हादसा हुआ है  पुलिस  कर रही  मामले  की जांच

Spread the word