धोखाधड़ी के मामले में कोरबा के तहसीलदार को पकड़कर ले गई जनकपुर की पुलिस, मचा हड़कंप

कोरबा, 09 अप्रैल। धोखाधड़ी के एक मामले में कोरबा तहसीलदार सत्यपाल रॉय को पुलिस ने हिरासत में लिया है। तहसीलदार को पुलिस गिरफ्त में लिए जाने की खबर से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है।

बता दें कि बुधवार को उस समय तहसील में हड़कंप मच गई जब जनकपुर पुलिस यहां पहुंची। सूत्र की मानें तो जनकपुर थाना के अंतर्गत तहसीलदार रहते सत्यपाल रॉय ने सरकारी जमीन में गड़बड़ी की थी। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया था।

धोखाधड़ी के दर्ज मामले में आज जनकपुर पुलिस पूछताछ के लिए उन्हें अपने साथ ले गई। बहरहाल दर्ज मामले की विस्तृत जानकारी अप्राप्त है।

Spread the word