नवरात्रि की अष्टमी पर मां सर्वमंगला दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब

पुलिस प्रशासन की रही सुरक्षा व्यवस्था
कोरबा 06 अप्रैल। नवरात्रि के पावन अवसर पर मां सर्वमंगला मंदिर में आस्था का सैलाब देखने को मिला। अष्टमी के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई और दर्शन लाभ अर्जित किया।

जानकारी के अनुसार, लगभग 60 से 70 हजार श्रद्धालु मां सर्वमंगला के दर्शन करने पहुंचे। इस विशाल जनसमूह को संभालने और दर्शन को सुगम बनाने में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की भूमिका सराहनीय रही। उनके दिशा-निर्देशन में पुलिस प्रशासन ने बेहद चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। ट्रैफिक से लेकर सुरक्षा तक हर स्तर पर पुलिस की मुस्तैदी नजर आई।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में तैनात जवानों और अधिकारियों ने पूरे संयम और तत्परता से व्यवस्था को संभाला। उनकी टीम ने यह सुनिश्चित किया कि श्रद्धालु शांतिपूर्वक और सुरक्षित माहौल में मां के दर्शन कर सकें। अब तक किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना सामने नहीं आई है, जिससे यह साफ होता है कि पुलिस और प्रशासन ने पहले से की गई योजना को धरातल पर बखूबी उतारा।