प्रशासन और अडानी समूह से अपीलः अधूरे सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य पूरा कराये

कोरबा 31 मार्च। कोरबा जिले में स्थित लैंको पावर प्लांट के अडानी समूह द्वारा अधिग्रहण के बाद स्थानीय पंचायतों में विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों में नई उम्मीदें जगी थीं। लेकिन, अब तक पंचायत क्षेत्रों में चल रहे कई विकास कार्य अधूरे पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों में असंतोष बढ़ रहा है। विशेष रूप से सामुदायिक भवनों का निर्माण अधूरा रहने के कारण ग्रामीणों को सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
वही ग्राम पंचायत ढनढनी में सामुदायिक भवन वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि अधिग्रहण के बाद भी इन भवनों के निर्माण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। कई जगहों पर निर्माण कार्य शुरू तो हुआ था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो सका है। पंचायत स्तर पर सुविधाओं की कमी के कारण स्थानीय लोगों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और अडानी समूह से अपील की है कि इन अधूरे सामुदायिक भवनों का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उनका मानना है कि यदि इन परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाए, तो ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा और क्षेत्र का समग्र विकास संभव होगा।