बाइकर्स गैंग पर पुलिस का चला हंटरः 25 गाड़ियां जब्त, अब कोर्ट में लगेगी पेशी

कोरबा 31 मार्च। हिंदू नव वर्ष के मौके पर सड़कों पर रेसिंग ट्रैक बनाने वालों की खैर नहीं रही ! मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर कानफोड़ू शोर मचाने और लोगों को परेशान करने वाले बाइकर्स पर पुलिस ने जबरदस्त एक्शन लिया है। सिविल लाइन पुलिस ने 25 बाइकों को जब्त कर चालकों पर केस दर्ज कर दिया है, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कोरबा की सड़कों पर शोभायात्रा के दौरान कुछ बाइकर गैंग ने साइलेंसर बदलकर शोरगुल मचाना शुरू किया। तेज रफ्तार और कानफोड़ू आवाज से परेशान लोगों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने भी बिना देर किए ऑपरेशन “साइलेंस” चलाया और एक-एक कर 25 शोर मचाने वाली बाइकों को जब्त कर लिया।
कोरबा में सड़क पर स्टंटबाजी, ध्वनि प्रदूषण और नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। शहर में शांति भंग करने वाले इन बाइकर्स को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने मामला कोर्ट में पेश कर दिया है। अब आगे की कार्रवाई वहीं से होगी। पुलिस ने साफ कर दिया है कि यदि कोई दोबारा इस तरह की हरकत करता है, तो उसकी बाइक सीधा नीलामी में भेज दी जाएगी।