इंटरनेशनल हिंदी ओलंपियाड में दीपांशु ने हासिल की 28वीं रैंक

कोरबा 06 मार्च। रामसागरपारा दर्री रोड निवासी दीपांशु सोनी को इंटरनेशनल हिंदी ओलंपियाड 2024-25 में इंटरनेशनल 28वीं रैंक हासिल हुई है।

वे जोनल में 19वें और रिजनल में 25वें स्थान पर हैं। जबकि स्कूल में उसकी रैंकिंग दूसरे क्रम पर है। उन्होंने गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टेंशन, सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टेंशन और सर्टिफिकेट ऑफ जोनल एक्सीलेंस के जोनल अवार्ड की पात्रता प्राप्त की है। राजू-मिनाक्षी सोनी के पुत्र दीपांशु एनईपीएस में क्लास-4 के विद्यार्थी हैं जहां पर हाल में ही सुपर-30 पटना के संस्थापक पद्मश्री आनंद प्रकाश का आना हुआ। आनंद प्रकाश के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति और मार्गदर्शन से विद्यार्थियों का भरोसा बढ़ा है। उन्होंने शिक्षा पर समर्पण दिखाने की बात कही।

Spread the word