कांग्रेस नेता पर लगा चुनाव में भाजपा से पैसा लेने का आरोप, हो गई भिड़ंत, देखें वीडियो

सार्वजनिक स्थान में भीड़ गए दो कांग्रेस नेता वीडियो हुआ वायरल

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दो कांग्रेस नेताओं के बीच एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हुआ विवाद और आरोप प्रत्यारोप का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस आंतरिक गुटबाजी सतह पर आ गई है।

हुआ यह कि नगर पालिका परिषद कटघोरा के नव निर्वाचित अध्यक्ष का शपथ ग्रहण कार्यक्रम था। नए अध्यक्ष राज जायसवाल और परिषद के सभी पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल और कटघोरा के कांग्रेस नेता डाक्टर शेख इश्तियाक में कार्यक्रम स्थल पर ही विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद अन्य लोगों को बीच -बचाव करना पड़ा।

चुनाव में भाजपा से पैसा लेने का आरोप

जिला कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल और कटघोरा के कांग्रेस नेता डॉक्टर शेख इश्तियाक के बीच विवाद हुआ। दरअसल शपथ समारोह के मंच पर किसी पार्टी विरोधी को स्थान देने के कारण
सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने आपत्ति जताई और भाजपा नेत्री सरोज पांडे से मिलकर गत लोकसभा चुनाव में पैसा लेने का गंभीर आरोप लगाया।

सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि इसी कारण से पार्टी को चुनाव में नुकसान हुआ। उधर डॉक्टर शेख डॉक्टर शेख इश्तियाक ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह एक वफादार कांग्रेसी हैं और हमेशा रहेंगे। उन्होंने सरोज पांडेय से कोई पैसा नहीं लिया था।

वरिष्ठ नेता पहुंचे हुए थे कार्यक्रम में

यह विवाद हुआ उस समय सांसद ज्योत्स्ना महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक बोधराम कंवर और पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर जैसे वरिष्ठ नेता शपथ समारोह में पहुंचे हुए थे।

Spread the word