सो रहे ग्रामीण पर प्राणघातक हमला, स्थिति चिंताजनक

दीवार पर लिखी धमकी, जांच में जुटी पुलिस, अज्ञात तत्वों पर किया मामला दर्ज
कोरबा 24 फरवरी। भैसमा मंडी के पास 20 दिन पहले एक ग्रामीण की हत्या के मामले में अब तक पुलिस की जांच पड़ताल चल ही रही है और इस बीच नवापारा गांव में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया। मौके पर एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें झूठ बोलने की सजा का जिक्र किया गया है। पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने यहां का जायजा लिया। पीडित को कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनाक्रम के पीछे क्या एंगल हो सकते हैं इसकी जांच की जा रही है।
कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में यह घटना हुई। नवापारा गांव में अपने घर के बाहर मंडली चबूतरा पर सो रहे एक ग्रामीण पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। वारदात किस कारण हुई इस बात का पता नहीं चल सका है,लेकिन दीवार पर धमकी भरा संदेश झूठ बोलेगा जगदीश तो महंगा पड़ेगा लिखा हुआ है। बताया जा रहा है,कि 60 वर्षीय राम सिंह कंवर का गांव में घर बन रहा है। पुराना मकान तोडकर उसके द्वारा नया मकान बनाया जा रहा है,जिसके लिए बाहर में भवन निर्माण सामग्री रखी हुई है,उसी की सुरक्षा के लिए राम सिंह रात में घर के बाहर सो रहा था। सुबह सुबह जब लोगों ने जमीन पर खून के निशान और राम सिंह को लहुलुहान पाया तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। राम सिंह को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिस जगदीश नाम के व्यक्ति का संदेश दीवार पर लिखा गया है वह घायल का पुत्र है,जो घर के भीतर सो रहा था। खून से लथपथ ग्रामीण को कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है,जिसके द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस ने इस सिलसिले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस दीवार पर लिखी धमकी के आधार पर पीडित के परिजनों से यह पता करने का प्रयास कर रही है कि उसके संबंध किससे खराब थे और इसके पीछे की वजह क्या थी।
क्या नवापारा में ग्रामीण पर हुए प्राणघातक हमले के पीछे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का कनेक्शन हो सकता है। पुलिस इस एंगल पर भी विचार कर रही है। उसकी जांच का एक बिंदु यह भी हो सकता है। पुलिस की टीम के अलावा उसका अपना गुप्तचर तंत्र पता करने में लगा है कि माजरा क्या है। याद रहे कोरबा जिले में पंचायत चुनाव के दौरान कई स्थान पर अलग-अलग कारण से प्रत्याशियों और लोगों के आपसी संबंध खराब हुए। कुछ स्थान पर स्थितियां ऐसी बिगड़ी कि वहां हरियाणा से गुंडा बुलाने के साथ उठवा लेने की धमकी तक दी गई।
कोरबा जिले की पसान पुलिस ने पंचायत चुनाव के दौरान जनपद सदस्य प्रत्याशी राजकुमार पांडेय राजा को मोबाइल पर धमकी देकर उठवाने से संबंधित एक मामले में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है। दूसरे चरण में यहां का चुनाव संपन्न हुआ। इससे 10 दिन पहले पांडेय के पास सुरेश जाखड़ के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और उसे उठवा लेने की धमकी दी। कहा गया कि दो-तीन सौ लोग हरियाणा से आ रहे हैं जिन्हें संभालना मुश्किल होगा। पसान पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है और आगे उचित कार्रवाई की जाएगी।