भोपाल: पीएम मोदी ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ

भोपाल 24 फरवरी 2025। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज देश-विदेश के उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित समिट की शुरुआत पीएम नरेन्द्र मोदी ने की। इससे पहले सीएम मोहन यादव ने उन्हें अंग वस्त्र पहनाकर भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट की। पी एम मोदी इस अवसर पर मंच में नहीं बैठे, बल्कि नीचे की कुर्सी में बैठे।

समिट को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि भोपाल देश की स्वच्छतम राजधानियों में से एक है। यहां आप सभी का स्वागत है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास में लगातार आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की अवधारणा दी है। ये दर्शाता है हर क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं। सीएम ने कहा कि भविष्य में निवेश की बड़ी संभावनाओं के साथ प्रदेश सरकार केंद्र के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। पर्यटन के सेक्टर में मध्य प्रदेश का ईको सिस्टम भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।

समिट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 7 विभागीय सम्मेलन और 10 विशिष्ट सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रमुख सत्रों में फार्मा एवं मेडिकल डिवाइस, परिवहन एवं लॉजिस्टिक्स, कपड़ा उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, कौशल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, अक्षय ऊर्जा, पर्यटन, खनन, एमएसएमई, शहरी विकास और प्रवासी मध्यप्रदेश शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने किया 18 नीतियों का किया लोकार्पण

इसके पहले पीएम ने प्रदेश में 18 नीतियों का लोकार्पण किया। यह नीतियां प्रदेश में विकास की गति को नई दिशा देंगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश का यही समय सही है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में टेक्सटाइल, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी सेक्टर नई जॉब्स क्रिएट करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि आज मुझे यहां आने में विलंब हुआ, इसके लिए मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं। विलंब इसलिए हुआ क्योंकि कल जब मैं यहां पहुंचा तो एक बात ध्यान में आई कि आज 10वीं और 12वीं के छात्रों के एग्जाम हैं।

उसका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय क्लेश हो रहा था। उसके कारण संभावना थी कि सिक्युरिटी के कारण अगर रास्ते बंद हो जाएं और बच्चों को परीक्षा के लिए जाने में कठिनाई हो जाए। ये कठिनाई न हो, बच्चे समय से अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। इसके कारण मैंने निकलने में ही 10-15 मिनट की देरी कर दी।
विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में आज का ये कार्यक्रम बहुत अहम है। इस भव्य आयोजन के लिए मैं सीएम डॉ. मोहन यादव और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। भारत के इतिहास में ऐसा अवसर पहली बार आया है, जब पूरी दुनिया भारत के लिए इतनी ऑप्टिमिस्टिक है। पूरी दुनिया में चाहे सामान्य जन हो, अर्थनीति के विशेषज्ञ हो, विभिन्न देश हो या फिर इंस्टीट्यूशन इन सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं।
अदाणी समूह एमपी में करेगा 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश
जीआईएस में उद्योगपति गौतम अदाणी ने घोषणा की है कि वे मध्य प्रदेश में 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। 110000 करोड रुपये की घोषणा उन्होंने कुछ विशेष क्षेत्र के लिए की है। बाकी एक लाख करोड रुपये का निवेश वह कुछ सेक्टर में सरकार से चर्चा करने के बाद करेंगे।
पीएम मित्र पार्क सहित मप्र की 11 विशेषताओं का डिजिटल अनुभव
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआईएस) में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार करती मध्य प्रदेश की नदी जोड़ो परियोजना, धार का पीएम मित्र पार्क और कूनो में चीतों के कुनबा सहित प्रदेश की 11 विशेषताओं का डिजिटल अनुभव किया जा सकेगा।
नगरीय विकास और प्रवासी महाकुंभ भी
जीआईएस में सात विभागीय सम्मेलन होंगे, जिनमें आईटी प्रौद्योगिक, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यरण, खनन, एमएसएमई, स्टार्टअप, नगरीय विकास और प्रवासी महाकुंभ होगा। जीआईएस के लिए 31,659 पंजीयन हुए है।

Spread the word