हेलीपेड में अजगर का रेस्क्यू
कोरबा 2 फरवरी। एसईसीएल के एनसीडीसी स्थित हेलीपैड में शनिवार की रात टहल रहे लोगों ने 7 फीट लंबे विशालकाय अजगर को देखा। इस घटना से लोगों के रोंगटे खड़े हो गए (आरसीआरएस) सदस्य उमेश यादव को सूचित करने पर, उन्होंने मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
सर्पमित्र ने लोगों से अपील की है यह सांप जहरीला नहीं होता लेकिन अपने शिकार को लपेटकर खत्म करने की क्षमता रखता है। यदि इस प्रकार के किसी भी वन्यजीव को देखें, तो तुरंत वन विभाग या सर्पमित्रों को सूचित करें और स्वयं कोई कार्यवाही न करें।