निगम की समस्त स्ट्रीट लाईटें अनिवार्य रूप से जलें-नगर निगम आयुक्त
आयुक्त आशुतोष पांडेय ने रात्रिकालीन भ्रमण कर सड़क रोशनी व्यवस्था व रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
कोरबा 24 जनवरी। कोरबा जिला नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि नगर निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत निगम द्वारा सड़क रोशनी व्यवस्था अंतर्गत स्थापित की गई सभी स्ट्रीट लाईटें अनिवार्य रूप से जले, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि तकनीकी कारणवश स्ट्रीट लाईटें बंद होती है तो इन तकनीकी कारणों का तत्काल निराकरण कराएं, ताकि सड़कों पर अंधेरा न रहें। सार्वजनिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों के क्षेत्रों में यदि स्ट्रीट लाईटें बंद होने की जानकारी मिलती है तो उन्हें भी इस संबंध में पत्र लिखें।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने निगम के अधिकारियों के साथ रात्रिकालीन भ्रमण कर शहर की सड़क रोशनी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने तानसेन चौक, शास्त्री चौक, सुभाष चौक, निहारिका, घंटाघर तथा इसके अंदरूनी क्षेत्रों, बुधवारी, सीएसईबी चौक, टी.पी. नगर, पावर हाउस रोड, कोरबा पुराना शहर होते हुए सीतामणी गौमाता चौक तक एवं साथ-साथ विभिन्न अंदरूनी व आवासीय क्षेत्रों का भ्रमण कर सड़क रोशनी व्यवस्था का निरीक्षण किया, कुछ स्थानों पर तकनीकी कारणों से बंद स्ट्रीट लाईटों को देखकर उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल तकनीकी कारणां का निराकरण कर स्ट्रीट लाईट जलवाएं तथा यह सुनिश्चित करें कि निगम द्वारा स्थापित समस्त स्ट्रीट लाईटें अनिवार्य रूप से जलें। उन्हेने कहा कि संबंधित अभियंता नियमित रूप से रात्रिकालीन भ्रमण कर स्ट्रीट लाईटों की स्थिति को देखें तथा जहॉं कहीं भी स्ट्रीट लाईटें बंद दिखे उन्हें जलाने के लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें।
लोगों की मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया
कोरबा शहर सहित निगम के विभिन्न उपनगरीय क्षेत्रों, मुख्य मार्गो, संपर्क सड़कों में रात्रिकालीन सड़क रोशनी व्यवस्था हेतु निगम द्वारा स्ट्रीट लाईटें लगाई गई हैं। सीएसईबी चौक से दर्री तक फोरलेन सड़क में स्थापित स्ट्रीट लाईट के संबंध में वहॉं के रहवासियों ने अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, पुरानी बस्ती कोहड़िया निवासी डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सीएसईबी चौक से दर्री बराज तक निगम द्वारा रात्रिकालीन सड़क रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, सभी लाईटें प्रतिदिन निर्धारित समय पर जलती हैं, जिससे आने-जाने वालों को रात्रि में पर्याप्त रोशनी सड़क पर मिलती है। इसी प्रकार शिवनगर निवासी समयसिंह मनोहर ने कहा कि सभी स्ट्रीट लाईटें नियमित जलती है, यदि कभी तकनीकी कारणों से कोई स्ट्रीट लाईट बंद होती है तो निगम का अमला तत्काल सुधार कार्य करता है, इस मार्ग पर सड़क रोशनी की अच्छी व्यवस्था निगम ने की है, जिसके लिए मैं निगम प्रशासन को बधाई व धन्यवाद देता हूॅं।
रात्रिकालीन सफाई कार्यो का निरीक्षण
भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री पांडेय ने निगम द्वारा कराए जा रहे रात्रिकालीन सफाई कार्यो का निरीक्षण किया। यहॉं उल्लेखनीय है कि शहर में सुबह के नियमित सफाई कार्यो के साथ-साथ निगम द्वारा विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था संचालित कराई जा रही है, जिसके तहत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों से उत्सर्जित व एकत्रित अपशिष्ट की साफ-सफाई व कचरे का उठाव, परिवहन तथा उसका समुचित प्रबंधन कराया जा रहा है, आयुक्त श्री पांडेय ने रात्रिकालीन सफाई कार्यो का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
निगम की कर्मशाला का औचक निरीक्षण
नगर निगम आयुक्त श्री पांडेय ने निगम की कर्मशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई कार्यो में संलग्न वाहनों व सिविल कार्यो में संलग्न वाहनों व मशीनों के कार्य पर निकलने के समय की जानकारी ली, उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई कार्य में संलग्न वाहन प्रातः 06 बजे कर्मशाला से निकलकर कार्य स्थलों पर पहुंचे। इसी प्रकार सिविल कार्यो में संलग्न वाहन व मशीन प्रातः 08 बजे कर्मशाला से निकासी करें तथा निर्धारित स्थलों पर पहुंचकर उनके द्वारा कार्यो का संपादन कराया जाए, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित कराएं।