शासकीय विश्रामगृहों हेतु अनुविभागीय अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर अधिकृत
कोरबा 21 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 को ध्यान में रखते हुए जिले में स्थित सर्किट हाउस एवं लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, जल संसाधन विभाग के विश्राम गृहों के आरक्षण हेतु निर्वाचन की कार्यवाही समाप्ति होने तक संबंधित अनुविभागीय अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर को अधिकृत किया गया है। उक्त अधिकृत अधिकारी आदर्श आचरण संहिता को ध्यान में रखते हुए अपने प्रभार क्षेत्र के विश्राम गृह को नियमानुसार आरक्षित करेंगे।