सड़क दुर्धटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत, मेहमानी कर लौट रहे थे

कोरबा 13 जनवरी। कोरबा जिले के बांगो थाना अंतर्गत मोरगा चौकी क्षेत्र में शनिवार रात ग्राम मदनपुर-पुटा के बीच दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें कोरबी चौकी निवासी गनपत कुर्रे एवं मोटरसाइकिल में पीछे बैठा युवक मिसीया निवासी जीवन कुर्रे की मौत हो गई।

दोनों उदयपुर से मेहमानी कर घर कोरबी लौट रहे थे, तभी मोरगा चौकी के ग्राम मदनपुर के पास रात्रि में सामने से तेज रफ्तार वाहन के आने से मार्ग में एक खडी ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर हो जाने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव को बाहर निकाला। 11 जनवरी 2025 को पोस्टमार्टम कराने पोड़ी उपरोड़ा रवाना कर दिया। शवों को पीएम उपरांत उनके परिवारजनों सौंप दिया गया।

Spread the word