सचिव संघ से निकाले गए संबित और सुनील, उप प्रांताध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री हैं दोनों
कोरबा 18 दिसम्बर। पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ जिला इकाई कोरबा द्वारा लिये गये निर्णय पत्र क्र0 22/2024 दिनांक 07.12.2024, द्वारा संबित साहू उपप्रांताध्यक्ष एवं सुनील जायसवाल प्रदेश महामंत्री को संघ विरोधी गतिविधि में संलिप्त होने के कारण प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है। अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रदेश पंचायत सचिव संघ को प्रेषित किया गया है।
इस विषय पर प्रदेश संगठन द्वारा विचार करने के उपरान्त संबित साहु एवं सुनील जायसवाल का जिला इकाई कोरबा में सदस्यता समाप्त होने से उपरोक्त पद पर बने रहना विधि विरूद्ध हैं। संबित साहु उपप्रांताध्यक्ष एवं सुनील जायसवाल प्रदेश महामंत्री को उपरोक्त पदों से तब तक निलंबित रखा गया है, जब तक कि पुनः जिला इकाई सचिव संघ कोरबा में अपनी सदस्यता ग्रहण नहीं कर लेते है।