कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा विभिन्न दायित्वों का प्रभार

कोरबा 16 दिसम्बर। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में प्रशासनिक व्यवस्था के दृष्टिकोण से जिला मुख्यालय में पदस्थ अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के साथ-साथ अतिरिक्त दायित्वों का प्रभार सौंपा गया है।

इसके अंतर्गत संयुक्त कलेक्टर श्री मनोज बंजारे को सार्वजनिक उपक्रमों के समन्वय संबंधी दायित्व एवं कलेक्टर द्वारा सौंपे गए अन्य कार्यों का प्रभार दिया गया है। इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर को सिटी मजिस्ट्रेट नजूल शाखा व कलेक्टर द्वारा सौंपे गए दायित्व तथा सुश्री रूचि शार्दुल को परियोजना समन्वयक, जिला खनिज संस्थान न्यास व कलेक्टर द्वारा सौंपे गए अन्य दायित्वों का प्रभार प्रदान किया गया है।

Spread the word